राजस्थान में पहली बार होगी आर्मी-डे परेड, तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी-डे परेड की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी-डे परेड की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। यह परेड राजस्थान में पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, दर्शकों की सुविधाओं और कार्यक्रम के संचालन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल के सौंदर्यीकरण, मंच व्यवस्था, अतिथि स्वागत एवं मीडिया कवरेज पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आर्मी-डे परेड में सेना के विभिन्न रेजिमेंट, बैंड, सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। राज्य सरकार का मानना है कि यह आयोजन न केवल राजस्थान के लिए गौरव का विषय होगा, बल्कि युवाओं में सेना के प्रति प्रेरणा भी जगाएगा।

Comment List