सीवरेज एवं नालों की सफाई 15 जून से पहले करवाएं : कलक्टर
सड़कों के गड्ढे भरने के भी निर्देश दिए
उन्होंने जिले के दुर्घटना की आशंका वाले 118 ब्लैक स्पॉट्स पर चल रहे स्थायी व अस्थायी प्रकृति के रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा की।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि प्रदेश में मानसून से पूर्व सीवरेज एवं सभी नालों की साफ सफाई निर्धारित 15 जून तक करा ली जाए। इसके साथ ही जो नाले क्षतिग्रस्त हैं, उनकी भी समय पर मरम्मत करवा ली जाए, जिससे संभावित अतिवृष्टि के समय आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने नगर निगम ग्रेटर एवं नगर निगम हेरिटेज के क्षेत्रों में सीवरेज और नालों में सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जेडीए को उनके क्षेत्र में आ रही सड़कों के गड्ढे भरने के भी निर्देश दिए, जिससे बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से आमजन को बचाया जा सके।
उन्होंने जिले के दुर्घटना की आशंका वाले 118 ब्लैक स्पॉट्स पर चल रहे स्थायी व अस्थायी प्रकृति के रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित रोड कट्स के कारण हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रेक्टीफिकेशन कार्यों में शीघ्रता लाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Comment List