सामुदायिक भागीदारी से साकार होगी जल संरक्षण की संकल्पना, कलक्टर ने की सकारात्मक भागीदारी निभाने की अपील
हरियालो राजस्थान की संकल्पना साकार होगी
औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों को सरकार की इस भागीरथी पहल में अपनी भागादारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में सुधार करना साझी जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्होंने उद्योगपतियों, भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत अपनी सक्रिय एवं सकारात्मक भागीदारी निभाने की अपील की है। जिला कलक्ट्रेट सभागार में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों की शनिवार को आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सोनी ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि सामुदायिक भागीदारी से ही जल संरक्षण एवं हरियालो राजस्थान की संकल्पना साकार होगी। इसके लिए कॉर्पोरेट हाउस, औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों को सरकार की इस भागीरथी पहल में अपनी भागादारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यशाला में जिला कलक्टर ने जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने, जल स्त्रोतों की स्थिरता एवं पुनर्निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने एवं जल संकट से निपटने के लिए उपायों को लागू करने, ग्रामीण एवं शहरी समुदायों में जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने के साथ ही जल संरक्षण में जन भागीदारी सुनिश्चित करने एवं स्थानीय आमजन को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने, जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट की गंभीरता को कम करने की दिशा में प्रयास करने, अकार्यशील हैंडपंप, सूखे कुएं एवं नलकूपों के माध्यम से भूजल को पुन:भरण को बढ़ावा देने, व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल को रिचार्ज शॉफ्ट के माध्यम से भूजल पुन:भरण करने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। डॉ. सोनी ने सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को जल संरक्षण जन अभियान संकल्प शपथ दिलवाई।

Comment List