सड़कों की गुणवत्ता में घालमेल, हर चरण के काम की ठेकेदार को करनी होगी फोटोग्राफी

नजदीकी क्षेत्रों के कार्यों को एक ही पैकेज में शामिल न किया जाए

सड़कों की गुणवत्ता में घालमेल, हर चरण के काम की ठेकेदार को करनी होगी फोटोग्राफी

सड़कों के निर्माण में होने वाली घालमेल पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हर चरण के काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करनी होगी

जयपुर। सड़कों के निर्माण में होने वाली घालमेल पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हर चरण के काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करनी होगी।  इसके लिए।स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी निर्माण कार्यों के प्रत्येक चरण- जैसे कि E/W, GSB लेयर, WMM लेयर, प्राइमर कोट, टैक कोट, बिटुमिन लेयर आदि- की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूरी लंबाई में करवाई जाए। इसके साथ ही QC लैब स्थापना, हॉट मिक्स प्लांट, मशीनरी की उपलब्धता आदि बिंदुओं की भी रिकॉर्डिंग कर फाइल में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने और भविष्य में तकनीकी निरीक्षण के लिए साक्ष्य संकलन की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

मुख्य अभियंता (सड़कें) के अनुसार सभी सम्बंधित अधिकारियों को पालना के लिए आदेश भेजा गया है। इस पहल से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

निर्माण कार्यों में पैकेज निर्माण में पारस्परिक दूरी का रखें ध्यान:
इसके साथ ही निर्माण कार्यों के पैकेज बनाते समय पारस्परिक दूरी की अनदेखी को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि स्वीकृत कार्यों की निविदाओं के लिए अनावश्यक रूप से छोटे या नजदीकी क्षेत्रों के कार्यों को एक ही पैकेज में शामिल न किया जाए। यदि पैकेज बनाना आवश्यक हो, तो केवल पूर्व अनुमोदन के पश्चात ही दो या अधिक उपयुक्त कार्यक्षेत्रों को मिलाकर पैकेज तैयार किया जाए। इसका उद्देश्य कार्यों की दक्षता, निष्पक्षता और गुणवत्ता बनाए रखना है। विभाग ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करने और भविष्य में इससे संबंधित शिकायतों से बचने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी