जनसुनवाई प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश, सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा बैठक
राजफेड एमडी टीकम चंद बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने मंगलवार को अपेक्स बैंक सभागार में जनसुनवाई प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की
जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने मंगलवार को अपेक्स बैंक सभागार में जनसुनवाई प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और प्रत्येक प्रकरण को एक माह के भीतर निपटाया जाए।
दक ने स्पष्ट किया कि अनियमितताओं में लिप्त कर्मचारियों के वित्तीय लेन-देन की शक्तियों पर रोक लगाने, एफआईआर दर्ज कराने और संपत्ति अटैच करने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच में देरी करने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए और झूठी व आदतन शिकायतें करने वालों की पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में गबन के मामलों में धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाएं और संबंधित कर्मियों को निलंबित कर न्यायालय में तत्काल कैवियट दायर की जाए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए विशेष सेल का गठन किया जाएगा। बैठक में राजफेड एमडी टीकम चंद बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List