निगम ग्रेटर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में जुट जाएं अधिकारी : रियाड़
अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश
निर्माणाधीन बिल्डिगों पर ग्रीन नेट नहीं होने पर चालान करने, सब्जी मण्डियों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में निगम ग्रेटर की रैंक में सुधार होना चाहिए। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शहर साफ एवं स्वच्छ रहे इसके लिए कहीं भी ओपन कचरा डिपो नहीं होना चाहिए और समय पर कचरे का उठाव हो। आयुक्त रियाड़ ने मालवीय नगर जोन, विद्याधर नगर जोन, झोटवाड़ा जोन एवं मुरलीपुरा जोन के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपना दौरा टोंक रोड से शुरू किया इसके बाद नारायण सिंह सर्किल, एसएमएस अस्पताल, रामबाग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, अम्बाबाड़ी सर्किल से होते हुए झोटवाड़ा, चौमूं पुलिया, क्वीन्स रोड, काटा पंखा आदि सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को जीवीपी पॉइन्ट एवं ओपन कचरा डिपो को हटाने, येलो एवं रेड स्पॉट को हटाने, निर्माणाधीन बिल्डिगों पर ग्रीन नेट नहीं होने पर चालान करने, सब्जी मण्डियों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश
आयुक्त ने बताया कि जहां ओपन कचरा डिपो हटाए जा रहे हैं और जहां गढ्ढे हैं, उन्हें भरवाया जाए। आयुक्त ने अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर हटाने के निर्देश देने के साथ ही होर्डिंग शाखा द्वारा टीमें बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे निराश्रित एवं बेसहारा पशुओं को देखकर नाराजगी जताई तथा मौके से उन्हें गौशाला भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा ओपन डिपो समाप्त करने, फुटपाथ डिवाइडरों से पॉलीथिन, कागज की थैलियां, प्लास्टिक बोतल आदि को हटाने के साथ ही जोन वार्डों में स्थित अंडरपास के ऊपर, नीचे एवं आस-पास सफाई करने, चौराहों पर चारा एवं पक्षियों के लिए दाना बेचने वाले विक्रेताओं पर भी कारवाई के निर्देश दिए।
Comment List