एक चित्रकार की यात्रा को दिखाया जाएगा क्रिमसन रेड : डायरेक्टर बज्मी
सौंदर्य और भावनाओं की एक संवेदनशील अभिव्यक्ति
एक होटल में हुए कार्यक्रम में अश्पवेदा के हरीराम रिणवा ने कहा कि ये फिल्म हमारे लिए एक कविता की तरह है जो आत्मा को छू जाती है।
जयपुर। बॉलीवुड डायरेक्टर अनीस बज्मी ने जयपुर की कला और प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सिर्फ रंगों और संस्कृति की धरती नहीं है, बल्कि यहां की महिलाएं, कलाकार और उनकी कहानियां किसी भी सिनेमा का असली चेहरा बन सकती हैं। जयपुर की भावना को समर्पित क्रिमसन रेड फिल्म की कहानी एक चित्रकार की यात्रा और उन महिलाओं के ईद-गिर्द बुनी गई है जो उसकी प्रेरणा बनती हैं। यह फिल्म स्त्री की आंतरिक शक्ति, सौंदर्य और भावनाओं की एक संवेदनशील अभिव्यक्ति है।
एक होटल में हुए कार्यक्रम में अश्पवेदा के हरीराम रिणवा ने कहा कि ये फिल्म हमारे लिए एक कविता की तरह है जो आत्मा को छू जाती है। फिल्म उनके लिए केवल एक सहयोग नहीं, बल्कि एक आत्मिक अनुभव रही। इस दौरान समारोह में फिल्म की तीन मुख्य अभिनेत्रियों सारा जेन डायस, सान्या सागर और पूजा भाम्राह को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भारतीय फैशन डिजाइन काउंसिल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने भी भाग लिया।

Comment List