होली के त्योहार पर घर जाने वालों लोगों की उमड़ी भीड़
बसों में भीड़ आना शुरू
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में होली के त्योहार पर गांव जाने वालों लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। बुधवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया है। जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार पर अधिकतर लोग अपने गांव के लिए पलायन करते हैं बुधवार को सिंधी कैंप नारायण सिंह सर्किल दुर्गापुरा चोमू पुलिया सहित अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। उसे देखते हुए रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। इसी प्रकार रेलवे प्रशासन ने भी होली के त्यौहार को देखते हुए 8 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है इससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है। हालांकि रोडवेज और रेलवे की तमाम व्यवस्थाएं तयोहारी सीजन पर नाकाफी दिखी।
Comment List