ठाकुर श्री मदन गोपाल जी का होगा पंचांमृत अभिषेक, दर्शनों के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब
शहर के सभी कृष्ण मंदिरों में उत्सव की धूम
श्रद्धालु हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, कृष्ण कन्हैया लाल की जय के जय घोष लग रहे हैं।
जयपुर। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी सहित सभी मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गोविंद देव जी मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है ठाकुर जी को पीत वस्त्र (पीली पोशाक पहनाई गई है ) श्रद्धालु हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, कृष्ण कन्हैया लाल की जय के जय घोष लग रहे हैं।
वही चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे राधा दामोदर सरकार का पंचामृत अभिषेक किया गया। रामगंज स्थित लाडली जी मंदिर में भी दोपहर में ही राधा माधव स्वरूप भगवान लाड़ली जी का पंचामृत अभिषेक किया गया।
मदन गोपाल मंदिर चौड़ा रास्ता में महंत विजय गोपाल देव गोस्वामी की मौजूदगी में रात को 12 बजे ठाकुर जी का पंचांमृत अभिषेक किया जाएगा।
राधा गोपीनाथ मंदिर में ठाकुर जी को 2 लाख 50 हजार की घड़ी पहनाकर शृंगार किया गया।

Comment List