डाक से राखी भेजने वालों की भीड़, GPO में उमड़ी भीड़
डाकघर में राखियों के रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के लिए कतारें लग गईं
रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आते ही डाकघरों में राखी भेजने वालों की भीड़ बढ़ गई है
जयपुर। रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आते ही डाकघरों में राखी भेजने वालों की भीड़ बढ़ गई है। गुरुवार को जयपुर के मुख्य डाकघर GPO में रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए भारी संख्या में बहनें पहुंचीं। सुबह से ही डाकघर में राखियों के रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के लिए कतारें लग गईं।
बहनों में खासा उत्साह देखा गया और हर कोई समय पर राखी अपने भाई तक पहुंचाने को लेकर गंभीर नजर आया। कई लोगों ने स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक का विकल्प चुना ताकि राखी सुरक्षित और समय पर पहुंचे। डाक विभाग ने भी इस अवसर पर विशेष प्रबंध किए हैं और अतिरिक्त काउंटर लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। एक अनुमान के अनुसार, गुरुवार को ही सैकड़ों राखियां देशभर के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना की गईं। डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपनी राखियां भेज दें।

Comment List