सीएसटी ने की ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई : 2 नाइजीरियन गिरफ्तार, अलग-अलग शहरों में बुलाकर बेच रहे थे एमडी ड्रग्स
तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है
ये जयपुर के तस्करों को अलग-अलग शहरों में बुलाकर एमडी ड्रग्स बेच रहे थे। गिरफ्तार आरोपी टौची व हेंडरी नाइजीरिया का रहने वाला है।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर टौची को हरियाणा के फरीदाबाद और दूसरे तस्कर हेंडरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। ये जयपुर के तस्करों को अलग-अलग शहरों में बुलाकर एमडी ड्रग्स बेच रहे थे। गिरफ्तार आरोपी टौची व हेंडरी नाइजीरिया का रहने वाला है।
सीएसटी ने तीन दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में कार सवार तीन तस्करों को 5.50 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये ड्रग्स फरीदाबाद में नाइजीरियन नागरिक टौची से लेकर आए है। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और टौची को पकड़कर पूछताछ की तो उसने दिल्ली में हेंडरी से लेना बताया। अब हेंडरी बड़े सप्लायर और टौची से जयपुर के तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Comment List