दैनिक नवज्योति की ओर से गणतंत्र दिवस की संध्या पर भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन, हास्य अभिनेता राकेश बेदी 'कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सम्मान' से सम्मानित
अतिथियों और कवियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया
दैनिक नवज्योति की ओर से गणतंत्र दिवस की पावन संध्या पर सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग देशभक्ति साहित्य और काव्य-रस की अविस्मरणीय प्रस्तुति बनकर उभरा। देशराग में प्रस्तुत रचनाओं ने न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रखर किया, बल्कि सामाजिक सरोकारों, सांस्कृतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रभावशाली ढंग से उजागर किया।
जयपुर। दैनिक नवज्योति की ओर से गणतंत्र दिवस की पावन संध्या पर सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग देशभक्ति साहित्य और काव्य-रस की अविस्मरणीय प्रस्तुति बनकर उभरा। राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन में देशभर से पधारे ख्यातनाम कवियों, प्रख्यात हास्य अभिनेता राकेश बेदी (मुम्बई), पॉपुलर मेरठी (मेरठ), विनीत चौहान (अलवर), संजय झाला (जयपुर), शबीना अदीब (कानपुर), गोविन्द राठी (आकोदा मध्यप्रदेश), हरीश हिन्दुस्तानी (सीकर) और अपूर्व बिक्रमशाह (बिहार) ने अपनी ओजपूर्ण, वीर, हास्य, शृंगार और समसामयिक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जयपुर के स्टैच्यू सर्किल स्थित बीएम बिरला सभागार में 26 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच से जैसे ही कवियों ने काव्य-पाठ आरंभ किया, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कविताओं में कहीं वीर सैनिकों का शौर्य झलका तो कहीं संविधान और लोकतंत्र की गरिमा का भावपूर्ण चित्रण देखने को मिला। देशराग में प्रस्तुत रचनाओं ने न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रखर किया, बल्कि सामाजिक सरोकारों, सांस्कृतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रभावशाली ढंग से उजागर किया।
श्रोताओं की भरपूर उपस्थिति और उनकी उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया ने आयोजन की सफलता को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं। दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित यह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन साहित्य और राष्ट्रप्रेम के संगम का सशक्त प्रतीक बना। गणतंत्र दिवस की सन्ध्या पर हुआ यह आयोजन उपस्थित सभी लोगों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसने मन, मस्तिष्क और हृदय तीनों को देश के रंग में रंग दिया। कवि सम्मेलन शुरू होने से पहले दैनिक नवज्योति की ओर से मुम्बई निवासी हास्य अभिनेता राकेश बेदी को कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान-2026 और मेरठ निवासी वरिष्ठ हास्य कवि डॉ. पॉपुलर मेरठी को नवज्योति काव्य कलश सम्मान-2026 से सम्मानित किया। दोनों कवियों का सम्मान करने वालों में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति भुवन गोयल, न्यायाधिपति आशुतोष कुमार, न्यायाधिपति प्रमिल कुमार माथुर, पूर्व मंत्री और मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ, वरिष्ठ पत्रकार और सिविल लाइंस क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल क्षेत्र के विधायक बालमुकंदाचार्य, दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी तथा पायल चौधरी, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा आदि शामिल थे। इससे पहले अतिथियों और कवियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

Comment List