डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया विंटेज-क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का उद्घाटन, प्रदर्शनी में शामिल हुई दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से 100 कारें

भारत में जयपुर भी विंटेज और क्लासिक कार रेस्टोरेशन के लिए एक हब

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया विंटेज-क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का उद्घाटन, प्रदर्शनी में शामिल हुई दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से 100 कारें

आयोजित 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का शनिवार को ताज जय महल पैलेस में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रुप में इसका उद्घाटन किया

जयपुर। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर की ओर से आयोजित 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का शनिवार को ताज जय महल पैलेस में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रुप में इसका उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने विंटेज कार में बैठकर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल राजस्थान की समृद्ध ऑटोमोबाइल धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे राज्य और देश के पर्यटन को भी एक नई दिशा देने का कार्य करता है। 

उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी परंपरा और विरासत को अधिक मजबूती देंगे। इस अवसर पर कार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल,उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल,सचिव अविजित सिंह बदनौर, पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत सहित देश भर से कार पारखी, पर्यटक और शहर के कई जाने-माने लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रेरणा और उद्देश्य भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण बेकार हो गया है। भारत में जयपुर भी विंटेज और क्लासिक कार रेस्टोरेशन के लिए एक हब है। इस इवेंट में भाग लेने वाली कुछ अनूठी कारों में 1913 फोर्ड मॉडल टी, 1919 सिट्रोन रोडस्टर, 1930 कॉर्ड एल 29 कैब्रियोलेट, 1950 रिले कूप, 1923 ऑस्टिन चम्मी सहित कई अन्य प्रमुख रहीं। 
रविवार को सुबह 11.30 बजे ताज जय महल पैलेस से अतिथिगण इस ड्राइव को हरी झंडी दिखाएंगे। लोगों को देखने और आनंद लेने के लिए कारें जयपुर की सड़कों पर चलाई जाएगी। इसका रूट गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न से चौमूं सर्कल होगा और अंत में ड्राइव प्रतिभागियों के लंच के लिए ताज जय महल पैलेस में वापसी करेगी। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
इधर दोपहर एक बजे के आस पास मिल्कमैन गली नंबर 8 में एक गोदाम में भी आग की सूचना पर...
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं
दिव्या मोहनानी को न्याय की मांग : मानसरोवर में सिंधी समाज का विशाल प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
जैविक खाद तो नहीं बनी, कबाड़ का लग गया अम्बार