सड़क परियोजनाओं की समीक्षा में जुटीं उप मुख्यमंत्री, अजमेर जोन की प्रगति पर गहन मंथन
संबंधित विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे
पुलों से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति का बारीकी से आकलन किया गया। समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा संबंधित विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अजमेर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, डीडवाना और ब्यावर जिलों में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई), नेशनल हाईवे, जिला सड़कें, ग्रामीण सड़कें, मिसिंग लिंक, पैचेबल और नॉन पैचेबल श्रेणियों की सड़कों तथा पुलों से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति का बारीकी से आकलन किया गया। समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा संबंधित विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश की जीवनरेखा हैं और इनके विकास से न सिर्फ यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। दिया कुमारी प्रत्येक सप्ताह जोन वाइज समीक्षा कर रही हैं ताकि परियोजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और जमीनी प्रगति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना के अनुसार काम करने के निर्देश भी दिए।

Comment List