उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को कम्प्यूटर ऑपरेटर ठेकाकर्मी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
संघ मीडिया प्रभारी अरविंद जाटवा मौजूद
साथ ही अन्य योजनाओं को सम्मिलित करने संबंधी 11 सूत्री मांगों का मांग पत्र दिया गया।
जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के पैरा संख्या 97 के बिंदु संख्या 5 में प्लेसमेंट एजेंसीज के माध्यम से लगे कार्मिकों को संविदा पर नियोजित किए जाने की व्यवस्था को चरणबद्ध रूप से समाप्त कर कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था का गठन किए जाने के संदर्भ में सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटर ठेकाकर्मी संघ के अध्यक्ष जीवनजी सेजवाल द्वारा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को ठेकाकर्मी कार्मिकों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उप मुख्यमंत्री से मांग की गई कि ठेकाकर्मियों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए जाने, अनुभव के आधार पर वेतन निर्धारण, महिलाओं के लिए नियमानुसार प्रसूति अवकाश, आकस्मिक एवं मेडिकल अवकाश के साथ-साथ सीसीएल प्रावधान, आरजीएचएस या समकक्ष चिकित्सा सुविधा दी जाए। साथ ही अन्य योजनाओं को सम्मिलित करने संबंधी 11 सूत्री मांगों का मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर संघ की महामंत्री अनिला शर्मा, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी सामरिया, संगठन मंत्री सुभाष चंद यादव, संघ सलाहकार पीयूष अग्रवाल और संघ मीडिया प्रभारी अरविंद जाटवा मौजूद रहे।

Comment List