मोहर्रम को लेकर थाने में बैठक : कानून व्यवस्था व ट्रैफिक प्रबंधन पर हुई विस्तृत चर्चा, सीएलजी मेंबर व पुलिस मित्रों ने लिया भाग
ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे
बैठक में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा ताजियों की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जयपुर। मोहर्रम के अवसर पर 6 और 7 जुलाई 2025 को निकाले जाने वाले ताजियों के मद्देनजर थाना संजय सर्किल, जयपुर उत्तर में शांति समिति, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र व ताजिया लाइसेंस धारकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा ताजियों की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डूडी डोगरा ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप व द्वितीय डॉ. रामेश्वर सिंह के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई। थानाधिकारी माधो सिंह (पु.नि.) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के 3 ताजिया लाइसेंस धारकों सहित दो दर्जन से अधिक शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर व पुलिस मित्रों ने भाग लिया।
बैठक में तय किया गया कि ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे और ताजियों की ऊंचाई व लंबाई तय मानकों से अधिक नहीं होगी। सभी आयोजकों को ताजिया लाइसेंस की शर्तों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए। ताजिया वॉलंटियर्स को कानून व्यवस्था में सहयोग करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
सभी प्रतिभागियों को पुलिस का सहयोग करने, अफवाहों से बचने व सद्भाव बनाए रखने की सलाह दी गई। मीटिंग में अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Comment List