गोविंद देव मंदिर में भजनों की भक्ति में झूमे श्रद्धालु, नृत्य कर अर्पित की अपनी भक्ति
आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत आराध्य देव गोविंद देव मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया
जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत आराध्य देव गोविंद देव मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर राधा गोविंद देव एवं गौरांग महाप्रभु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इसके पश्चात भजन गायन की शुरुआत हुई, जिसमें गायन और वादन की अनोखी जुगलबंदी ने भक्ति का ऐसा माहौल रच दिया कि श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।
मंदिर परिसर 'जय श्री कृष्ण', 'राधे राधे' के जयघोषों से गूंज उठा। भजनों की मधुर धुनों ने वातावरण को कृष्णमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने नृत्य कर अपनी भक्ति अर्पित की। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और ठाकुरजी के भजनों का आनंद लिया। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Comment List