कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से शिवमहापुराण कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु : सुविधा के लिए पानी, छाया और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था

पहले दिन शिव-सती प्रसंग सुन भावविभोर हुए भक्त

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से शिवमहापुराण कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु : सुविधा के लिए पानी, छाया और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था

बजरी मंडी सर्किल से विद्याधर नगर स्टेडियम की तरफ जाने वाले यातायात को बजरी मंडी सर्किल से परशुराम सर्किल, रोड नंम्बर 1 की तरफ  डायवर्ट किया जाएगा।

जयपुर। विद्याधर नगर स्टेडियम में गुरुवार से सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा की शुरुआत हुई। कथा के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। तेज धूप और गर्मी के बावजूद लोग सुबह से ही स्टेडियम पहुंचने लगे। कथा का आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में किया जा रहा है, जो 7 मई तक रोजाना दोपहर एक बजे से शुरू होगी। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, छाया, बैठने और चिकित्सा की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। स्टेडियम के बाहर और भीतर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल को फूलों से सजाया गया है, जहां ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। 

पहले दिन शिव-सती प्रसंग सुन भावविभोर हुए भक्त
कथा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण, गणेश पूजन और जलाधिवास अनुष्ठान से हुई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहले दिन शिव और सती की कथा सुनाई। उन्होंने कथा के माध्यम से शिव भक्ति, संयम और सेवा का संदेश दिया। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मंदोदरी द्वारा रावण को शंकर भगवान की आराधना का प्रसंग सुनाया। मंदोदरी ने रावण से भगवान शिव को कुछ भेंट देने की बात कही। इस पर रावण ने मंदोदरी से कहा- देवताओं को वस्तु की चाह हो सकती है, लेकिन महादेव को तो केवल प्रेम की चाह होती है। उन्हें वस्तु से कोई मोह नहीं है। 
सारी समस्या का हल एक लोटा जल से गूंजा पंडाल
कथा के दौरान पूरा पांडाल परिसर श्री शिवाय नमस्तुभ्यम और सारी समस्या का हल एक लोटा जल के जयकारों से गुंजता रहा। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने लोगों को मंच से बुलाकर बेल पत्र भी दिए। पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे भी कथा स्थल पहुंचीं। इस दौरान मंच से वसुंधरा राजे ने कहा- महाराज जहां भी जाते हैं, भीड़ में कोई कमी नहीं आती। आज तक शिव महापुराण का महत्व किसी ने नहीं बताया। मैंने खुद गीता प्रेस से शिवपुराण लाकर इसके बारे में जानने की कोशिश की है। 

कीमती सामान न लाने की अपील
आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा और अनिल संत ने बताया कि कथा के पहले दिन कथा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहंचे। श्रद्धालुओं की संख्या और आस्था के आगे पंडाल भी छोटा पड़ गया। ऐसे में अगले दिन की कथा के लिए दो जगहों पर और पंडाल बनाकर वहां 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। समिति की ओर से श्रद्धालुओं से अपील है कि किसी भी प्रकार के स्वर्ण आभूषण और कीमती सामान लेकर न आए। कथा के दौरान काफी संख्या में मरीज भी कथा सुनने पहुंचे। कई मरीजों को उनके परिजन व्हीलचेयर पर लेकर पहुंचे।

विद्याधर नगर स्टेडियम में कथा आयोजन के दौरान यूं रहेगी व्यवस्था
विद्याधर नगर स्टेडियम में एक से सात मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था होगी।
बजरी मंडी सर्किल से केन्द्रीय सदन के मध्य, डीपीएस कट से यू बोट तिराहा तक, डीपीएस कट से श्री श्याम पार्क तक, सिनेस्टार रोड तिराहा से अस्थमा भवन तक, समाधि स्थल चौराहा से एक्सिस बैंक चौराहा तक मुख्य मार्ग पर सुबह आठ बजे से छह बजे तक चलने वाले सामान्य यातायात का संचालन नहीं होगा। 
बजरी मंडी सर्किल से विद्याधर नगर स्टेडियम की तरफ जाने वाले यातायात को बजरी मंडी सर्किल से परशुराम सर्किल, रोड नंम्बर 1 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
केन्द्रीय सदन से विद्याधर नगर स्टेडियम की तरफ आने वाले यातायात को सेक्टर-7 रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
एक्सिस बैंक चौराहा एवं अस्थमा भवन चौराहा से विद्याधर नगर स्टेडियम की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आमने-सामने संचालित किया जाएगा।
अस्थमा भवन चौराहा, क्रॉसमॉल चौराहा, अलंकार चौराहा से स्टेडियम की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आमने-सामने संचालित किया जाएगा।
बजरी मंडी सर्किल, परशुराम सर्किल, अम्बाबाड़ी तिराहा से विद्याधर नगर स्टेडियम की तरफ सभी भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। विश्वकर्मा इन्डस्ट्रियल एरिया से भारी वाहन रोड नम्बर-1 से विद्याधर नगर की तरफ नहीं आएंगे।
कार्यक्रम में आने वाले वाहन सन एण्ड मून पार्किंग, सेक्टर-7 खाली मैदान, पानी की टंकी के पास खाली स्थान, बजरी मंडी सर्किल से परशुराम सर्किल से खेतान मोड़ तक, केन्द्रीय सदन से महाराजा सूरजमल सर्किल तक दोनों तरफ एक लाइन में पार्क कर सकेंगे।
वाहनों का अधिक दबाव होने की स्थिति में समानान्तर मार्गों से वाहन डायवर्ट कर संचालित किए जाएंगे। 
कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे।

Read More नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित : 12.36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, राजस्थान के महेश कुमार रहे ऑल इंडिया टॉपर

Post Comment

Comment List

Latest News

वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को दी बधाई, कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को दी बधाई, कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी में टॉपर रहे महेश कुमार पेसवानी को गौरवमयी सफलता के लिए बधाई...
भूमि के लालच में जीजा ने की बुजुर्ग साली का गला रेतकर हत्या, 4 महीने से जमीन को अपने नाम लिखने को बोल रहा था
गोविंद देवजी मंदिर में पर्यावरण संवर्धन गायत्री महायज्ञ सम्पन्न, हरित जीवन के संकल्प के साथ श्रद्धालुओं ने दी विशेष आहुतियां
भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या, सीने पर लगी थी गोली
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा : 5 लगों की मौत, 25 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका
अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल
टेकऑफ से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद