नोनेरा बैराज से पानी की तेज निकासी, PKC-ERCP के तहत जारी डिस्चार्ज
बैराज में भी 944.5 क्यूसेक पानी की आवक हो रही
PKC-ERCP परियोजना के तहत नोनेरा बैराज से पानी की तेज निकासी की जा रही है
जयपुर। PKC-ERCP परियोजना के तहत नोनेरा बैराज से पानी की तेज निकासी की जा रही है। शनिवार को बैराज के 4 गेट खोलकर प्रति सेकंड 944.5 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बैराज में भी 944.5 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जिस अनुपात में पानी आ रहा है, उसी अनुपात में उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है।
यह बैराज PKC-ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) की राम जल सेतु योजना के अंतर्गत प्रथम बैराज के रूप में स्थापित है। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जेमिनी ने बताया कि जल स्तर नियंत्रित बनाए रखने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। लगातार बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए बैराज से पानी की निकासी आवश्यक हो गई थी।
यह व्यवस्था न केवल जलप्रवाह के संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में संभावित जलभराव की स्थिति को भी टालने में सहायक सिद्ध होगी। विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comment List