जलभराव क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की जुगत, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वर्षा प्रभावित इलाकों का किया दौरा
हालात का जायजा लिया
मानसून के दौरान लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाके प्रभावित हुए हैं।
जयपुर। मानसून के दौरान लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। ऐसे में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जर्जर भवनों, जलभराव और अन्य बारिश जनित नुकसान का आकलन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर मुकेश कुमार मूंड ने जोरावरसिंह गेट, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, खोले के हनुमान जी, जयसिंहपुरा खोर में स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की।
एडीएम साउथ संतोष कुमार मीणा ने मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा इलाके में, उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ ने विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा जोन के इलाकों, उपखण्ड अधिकारी अरुण शर्मा ने मानसरोवर एवं झोटवाड़ा जोन, उपखण्ड अधिकारी दीपक खटाना ने आदर्श नगर जोन एवं सिविल लाइंस जोन के इलाकों में वर्षा जनित स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने लो लाइन एरिया, जर्जर भवनों एवं जलभराव वाली बस्तियों का दौरा किया।

Comment List