दिया कुमारी ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक : लाइट एंड साउंड शो के लिए विशेषज्ञों का लिया जाए सहयोग, अन्य राज्यों के अच्छे नवाचार करें शामिल
राजस्थान पर्यटन की प्रभावी ब्रांडिंग हो
दिया कुमारी ने ट्रेवल मार्ट को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह कोटा सहित अन्य शहरों में ट्रेवल मार्ट के आयोजनों से वहां भी देशी विदेशी पर्यटको की आवाजाही बढ़ सकेगी।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति एवं अध्यक्ष आरटीडीसी राजेश यादव, आयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक आरटीडीसी रुक्मणि रियार की मौजूदगी में गुरुवार को पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्ट्स में राजस्थान पर्यटन का वृहद प्रतिनिधित्व किए जाने की आवश्यकता बताई। जिससे इन अंतरराष्टÑीय ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन की प्रभावी ब्रांडिंग हो। दिया कुमारी ने ट्रेवल मार्ट को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह कोटा सहित अन्य शहरों में ट्रेवल मार्ट के आयोजनों से वहां भी देशी विदेशी पर्यटको की आवाजाही बढ़ सकेगी।
भव्य हो लाइट एंड साउंड शो
दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर सहित विभिन्न पर्यटन साइट्स पर लाइट एंड साउंड शो के आयोजन के लिए विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए। एआर एवं वीआर शो को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बार तीज का उत्सव भव्य रूप से मनाया जाए। इस बार छोटी चौपड़ पर बड़ा स्टेज लगाकर तीज माता की बड़े स्तर पर पूजा आरती की जाए। वहीं महिलाओं के लिए भी विशेष रूप से गाइड प्रशिक्षण के आयोजन किए जाए।
ट्राइबल सर्किट निर्माण में अन्य राज्यों के अच्छे नवाचार करें शामिल
समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बड़े विजन के साथ ट्राईबल सर्किट प्रोजेक्ट बनाने संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमेर के विकास कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आमेर एक आकर्षक हेरिटेज टाउन है। आमेर को आइकॉनिक टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने इस बैठक में निर्देश दिए कि बजट घोषणा की अनुपालना में गोविन्द देव जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपेक्षित आवश्यक सुविधाओं को मंदिर परिक्षेत्र में योजना बनाकर विकास कार्य जाएं।

Comment List