दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए बायलॉज में परिवर्तन के दिए निर्देश, अतिक्रमण पर रहेगी निगरानी

ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए

दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए बायलॉज में परिवर्तन के दिए निर्देश, अतिक्रमण पर रहेगी निगरानी

कुमारी ने निर्देश दिए कि झुंझुनू जिले की 267, सीकर जिले की 268 और चूरू जिले की 113 हवेलियों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार को लेकर शासन सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो तो बायलॉज में बदलाव कर हवेलियों के संरक्षण और पुनर्निर्माण को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन राजेश कुमार यादव, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक पंकज धरेन्द्र, तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) राजेश शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा झुंझुनू, चूरू और सीकर के जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में इस क्षेत्र में कार्यरत विषय विशेषज्ञों ने भी वर्चुअल रूप से भाग लिया।

कुमारी ने निर्देश दिए कि झुंझुनू जिले की 267, सीकर जिले की 268 और चूरू जिले की 113 हवेलियों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, जिसमें उनके वास्तविक स्वामित्व के दस्तावेज तथा वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ्स शामिल हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन विरासत भवनों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसके लिए तीनों जिलों के कलेक्टरों को सतर्क और सक्रिय रहने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शेखावाटी की हवेलियां राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर हैं और इनके संरक्षण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

 

Read More जयपुर के डॉ. रविन्द्र सिंह राव ने की फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हृदय की जटिल टावी प्रोसीजर, प्रक्रिया के बाद तेजी से हो रहे स्वस्थ

Tags: diya

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश