नशे में पिता ने डेढ़ साल के बेटे को मार बोरवेल में फेंका, मृत बच्चे की आयु मात्र 18 माह
पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह किया तथा बताया कि बेटे को बहिन के पास व भाई के पास छोड़ दिया।
जमवारामगढ़। क्षेत्र के दीपोला गांव में एक नशेबाज मजदूर ने बुधवार रात अपने ही डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर शव को मकान से कुछ दूर पर सूखे बोरवेल में डाल दिया। मृत बच्चे राम की आयु मात्र 18 माह थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के आदी ललित सैनी पुत्र सोहन लाल सैनी ने अपने ही डेढ़ वर्ष के मासूम बेटे की हत्या करके खुले बोरवेल में सफेद कपड़ा लपेटकर डाल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस आधी रात को घटना स्थल पर पहुंची तथा आरोपी पिता की निशानदेही पर लापता बच्चे को ढूंढ़ती रही।
थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह किया तथा बताया कि बेटे को बहिन के पास व भाई के पास छोड़ दिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या कर मासूम को बोरवेल में डालने की बात बताई। सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमें गुरुवार सुबह मौके पर पंहुचीं और बच्चे के शव को बाहर निकालने के प्रयास प्रारंभ किए गए। समाचार लिखे जाने तक बच्चे का शव बोरवेल से निकाला नहीं जा सका था। जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना भी मौके पर पंहुचे।
पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
नशे के आदी ललित सैनी ने एक पखवाड़ा पहले पत्नी मंजू की बुरी तरह पिटाई की थी। तब पड़ोसियों ने पत्नी को बचाया था। दूसरे दिन पीहर पक्ष के लोग आए और बेटी को ले गए। तब से मंजू मायके भांडारेज दौसा में ही है।
पीहर पक्ष ने दी कंट्रोल रूम में सूचना
भांडारेज दौसा निवासी मंजू सैनी व कविता सैनी की शादी ललित सैनी व मनोज सैनी से पांच वर्ष पहले हुई थी। कविता ने डेढ वर्षीय मासूम राम की मौत की सूचना बुधवार रात को पीहर पक्ष को दी। पीहर पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल में सूचना दी।
बोरवेल में नब्बे फीट पर अटका मासूम
बोरवेल में मासूम बच्चा राम नब्बे फीट की गहराई पर जाकर अटक गया। एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा 90 फीट पर अटका हुआ है। कैमरे में बच्चे का हाथ नजर आ रहा है। सिविल डिफेंस टीम भी मासूम बच्चे को बाहर निकालने के ऑपरेशन में जुटी हुई है।
मासूम बच्चे को मारने की सूचना रात को करीब ग्यारह बजे मिली। रात को पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपी पिता ललित को डिटेन कर लिया। आरोपी ने पुलिस को कई बार गुमराह किया। कडाई से पूछताछ करने पर घर के पास खुले में बोरवेल में डालने की बात स्वीकार की।
रामपाल शर्मा थानाधिकारी जमवारामगढ़।

Comment List