बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में सर्दी का सितम : डेढ़ दर्जन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, टीचर्स को आना पड़ेगा ; पारा सात डिग्री तक गिरा

कोटा में समय बदला अधिकांश जिलों में रहा कोल्ड डे

बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में सर्दी का सितम : डेढ़ दर्जन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, टीचर्स को आना पड़ेगा ; पारा सात डिग्री तक गिरा

प्रदेश में सर्दी के सितम से नौनिहालों को राहत प्रदान करने के लिए डेढ़ दर्जन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। इस संबंध में संबंधित जिला कलक्टरों ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए।  जिला कलक्टरों ने माध्यमिक, और प्रारंभिक शिक्षा के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से अपने-अपने जिले में सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में आदेश की पालना सुनिश्चत करवाया जाए।

जयपुर। प्रदेश में सर्दी के सितम से नौनिहालों को राहत प्रदान करने के लिए डेढ़ दर्जन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। इस संबंध में संबंधित जिला कलक्टरों ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए।  जिला कलक्टरों ने माध्यमिक, और प्रारंभिक शिक्षा के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से अपने-अपने जिले में सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में आदेश की पालना सुनिश्चत करवाया जाए। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित शैक्षणिक संस्था के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 5 तक तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार स्कूल के शिक्षकों को नियमित उपस्थित होने के साथ ही परीक्षाएं यथावत रखने के आदेश दिए है।

हनुमानगढ़ जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। सीकर जिले में आठवीं तक के बच्चों की दस जनवरी तक छुट्टियां रहेगी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ा दी है। जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों का समय सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया। बूंदी, बारां और दौसा जिलों में भी आठवीं तक के बच्चों की छह और सात जनवरी को छुट्टियां कर दी गई। प्रतापगढ़ जिले में आठवीं तक के बच्चों की 6 से 8 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई। झालावाड़ में 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई। अजमेर में भी पांचवीं तक के बच्चों की सात जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई। छठीं से 12वीं तक के बच्चों का समय बदल दिया गया। डूंगरपुर जिले में पांचवीं तक छात्रों की 8 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई। यहां आंगनबाड़ी केन्द्र और मां बाड़ी केन्द्र में भी छुट्टियां कर दी गई। कोटा जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से छह साल के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई। कोटा में 6 से 8 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कर दिया गया। भीलवाड़ा जिले में भी आठ जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं की छुट्टियां कर दी गई। डीडवाना-कुचामन, भरतपुर और टोंक  जिलों में भी आठवीं तक के बच्चों की आठ जनवरी तक, नागौर जिले में पांचवीं तक के छात्रों की आठ जनवरी  और चित्तौड़गढ़ जिले में आठवीं तक के छात्रों की सात जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई हैं।  

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज के साथ यौन शोषण का आरोप, राष्ट्रीय पिस्टल कोच सस्पेंड राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज के साथ यौन शोषण का आरोप, राष्ट्रीय पिस्टल कोच सस्पेंड
आरोप है कि कोच ने खेल से जुड़ी चर्चा के बहाने शूटर को फरीदाबाद के एक होटल में बुलाया और...
मिड डे मिल योजना में 2000 करोड़ का घोटाला उजागर : कॉनफैड व निजी फर्मों के 21 नामजद आरोपियों के विरुद्ध एसीबी में मामला दर्ज, जानें पूरा मामला
भारत 2040 तक चांद पर उतारेगा अपने अंतरिक्ष यात्री : पूर्व इसरो प्रमुख
तेज रफ्तार से आए डंपर की टक्कर से दहशत : कार सवार लोग बाल-बाल बचे, चालक ने परिवार सहित कार को दो किलोमीटर तक घसीटा
सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भवानी निकेतन में आज से : मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, बिना आईडी के नहीं मिलेगा प्रवेश
करोड़ों की सोना-हीरा ज्वैलरी जब्त : अंतरराज्यीय नेटवर्क उजागर, जयपुर के कई ज्वैलर्स में मचा हड़कंप
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध विधेयक का किया समर्थन, रूस पर लगेगा 500% तक टैरिफ