ई आरसी सर्टिफिकेट व्यवस्था होगी शुरू
प्रिंटेबल पीडीएफ फॉरमेट में आवेदक को उपलब्ध कराई जाएगी
ई-डीएल और ई-आरसी का प्रिंट प्राप्त करने के लिए सभी परिवहन कार्यालयों में ई मित्र प्लस मशीन भी लगाई जा रही है।
जयपुर। परिवहन विभाग प्रदेश में एक अप्रैल से ई-ड्राइविंग लाइसेंस (ई-डीएल) और ई-पंजीयन प्रमाण पत्र (ई-आरसी) की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अतंर्गत आवेदक को ड्राइविंग लाइसेन्स और वाहन पंजीयन से संबंधित किसी भी सेवाओं के लिए स्मार्ट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। आवेदकों को 200 रुपए स्मार्ट कार्ड शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। ई-डीएल और ई-आरसी के आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही एसएमएस से लिंक प्राप्त होगा, जिससे परिवहन सेवा सिटिजन पोर्टल के माध्यम से ई-डीएल और ई-आरसी घर बैठे ही प्रिंटेबल पीडीएफ फॉरमेट में आवेदक को उपलब्ध कराई जाएगी।
ई-डीएल और ई-आरसी का प्रिंट प्राप्त करने के लिए सभी परिवहन कार्यालयों में ई मित्र प्लस मशीन भी लगाई जा रही है। इसके अलावा प्रिंट किसी भी ई मित्र केन्द्र से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। आवेदकों के स्मार्ट कार्ड फीस का भुगतान 31 मार्च तक करने पर उन्हें एक अप्रैल से जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र आॅनलाइन ही उपलब्ध होंगे। इनके आॅनलाइन भुगतान किए स्मार्ट कार्ड शुल्क को लौटाया जाएगा। पुलिस, परिवहन सहित अन्य अधिकृत जांच एजेसियों की तरफ से भी ये ई-डीएल और ई-आरसी मान्य होंगी।
Comment List