ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में ईडी का बड़ा एक्शन, डोटासरा और हुड़ला के यहां छापे, वैभव गहलोत को भेजा समन
बीजेपी नहीं चाहती महिलाओं, किसानों और गरीबों को कांग्रेस की गारंटियों का लाभ मिल सके: गहलोत
ईडी द्वारा राजस्थान में 11 जगहों पर छापा मारा गया है। आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत को फेमा के तहत समन भेजा गया है। वहीं काग्रेंस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के यहां भी छापा मारा गया है।
जयपुर। ईडी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर स्थित घर पर रेड मारी है। ये छापेमारी पेपर लीक के मामलों को लेकर की गई। इस बीच डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर सत्यमेव जयते लिखा। ईडी द्वारा राजस्थान में 11 जगहों पर छापा मारा गया है। काग्रेंस के महवा से प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के यहां भी छापा मारा गया है। उनके दौसा स्थित घर और पेट्रोल पंप पर रेड मारी गई है। वहीं आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत को फेमा (FEMA) के तहत समन भेजा गया है।
डोटासरा के जयपुर आवास पर गुरुवार सुबह ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल लेकर पहुंची है और घर के बाहर सुरक्षा के जवान तैनात किए गए। डोटासरा की छापेमारी के बाद नेताओं में हड़कंप मच गया है। ईडी की टीम ने कुछ दिन पहले सीकर में कलम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापे की कार्रवाई की थी। विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की टीम की छापेमारी गोविंद सिंह डोटासरा पर पड़ने से कांग्रेस के सामने संकट खड़ा हो सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर रंधावा भी मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं।
सीएम गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।
राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक्स पर लिखा- अब राजस्थान में ED के चेहरे पर चुनाव होंगे। अब प्रदेश में BJP के पास न कोई नेता है, न कोई नेतृत्व। कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित देखते हुए BJP ने ED को चेहरा बनाया है।
अब राजस्थान में होंगे ED के चेहरे पर चुनाव
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) October 26, 2023
अब प्रदेश में BJP के पास न कोई नेता है, न कोई नेतृत्व
कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित देखते हुए BJP ने बनाया ED को चेहरा

Comment List