इलेक्ट्रिकल शो इलेक्रामा 22 फरवरी से शुरू होगा
समापन जयपुर में हुआ
कार्यक्रम में भारत के इलेक्ट्रिकल और संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता और हितधारक शामिल हुए और इस क्षेत्र के विकास का जश्न मनाया गया।
जयपुर। इलेक्रामा 2025 दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल शो है, इसके लिए 19 शहरों के रोड शो की एक सीरिज का शानदार समापन जयपुर में हुआ। इस कार्यक्रम में भारत के इलेक्ट्रिकल और संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता और हितधारक शामिल हुए और इस क्षेत्र के विकास का जश्न मनाया गया। इस दौरान इलेक्रामा 2025 के विजन को दिखाया गया, जो 22-26 फरवरी2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाला है। इलेक्रामा में 1100 से अधिक प्रदर्शक, 400000 व्यावसायिक मेहमान की अनुमानित उपस्थिति रहने वाली है। इसमें 15000 से अधिक बी2बी बैठकें होंगी, जिसमें 80 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 600 से अधिक मेजबान खरीदार और 10 से अधिक देशों के मंडप शामिल हैं।
आईईईएमएके अध्यक्ष सुनील सिंघवी ने कहा कि पिछले छह महीनों में, इलेक्रामा 2025 की रोड शो श्रृंखला पूरे देश में गई। विक्रम गंडोत्रा, अध्यक्ष निर्वाचित और चेयरमैन इलेक्रामा 2025 ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि जैसा कि हम 19 रोड शो की इस उल्लेखनीय यात्रा का समापन कर रहे हैं, इलेक्रामा 2025 अत्याधुनिक तकनीकों, वैश्विक सहयोग और परिवर्तनकारी विचारों का प्रदर्शन करता है। आईईईएमएके उपाध्यक्ष और इलेक्रामा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भूतोरिया ने कहा कि शो भारत के विद्युत पारिस्थितिकी तंत्र की विविधता और गतिशीलता का प्रमाण रही है।
Comment List