एक लाख नब्बे हजार व्यक्तियों को रोजगार संभावित : पर्यटन उद्योग ही नहीं, बल्कि विकास की धुरी- यादव
निवेशकों के लंबित विषय सहित अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए चर्चा
पर्यटन विभाग में एक विशेष एमओयूज फैसिलिटेशन सेल गठित की गई है।
जयपुर। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़, नगरीय विकास, राजस्व, स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग की उपस्थिति में बुधवार को आरटीडीसी के होटल गणगौर में राईिजंग राजस्थान पर्यटन सेक्टर एमओयूज एक्सेलरेटिंग ग्राउंड ब्रेकिंग निवेशक संवाद का आयोजन किया, इसमें 79 एमओयू होल्डर की मौजूदगी में राईिजंग राजस्थान के एमओयूज को धरातल पर उतारने के लिए निवेशकों के लंबित विषय सहित अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर यादव ने निवेशकों से कहा कि पर्यटन, उद्योग ही नहीं, बल्कि राजस्थान के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन की धुरी है। पर्यटन विभाग में एक विशेष एमओयूज फैसिलिटेशन सेल गठित की गई है। जिसकी साप्ताहिक निगरानी प्रमुख शासन सचिव पर्यटन एवं पर्यटन आयुक्त के स्तर की जा रही है।
राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र में अब तक लगभग 1600 निवेश समझौते किए जा चुके हैं। जिनमें कुल 1.37 लाख करोड़ का निवेश एवं एक लाख नब्बे हजार व्यक्तियों को रोजगार संभावित है। इनमें से 29 परियोजनाएं पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं, जबकि 213 परियोजनाओं के ग्राउन्ड ब्रेकिंग पूरे किए जा चुके हैं। अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पवन कुमार जैन ने कहा कि शीघ्र ही सरकार दो नई नीतियां लेकर आ रही है। पहली राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति और दूसरी नई समग्र पर्यटन नीति जो पर्यटन अवसंरचनाए, रोजगार सृजन और अनुभव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देगी।

Comment List