रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, अतिरिक्त बसें चली
बस स्टैंड के पूर्ण विकसित नहीं होने से कुछ असुविधाएं बनी हुई हैं
चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर सिंधी कैम्प मुख्य प्रबंधक राकेश राय स्वयं स्थिति की नियमित निगरानी कर रहे है।
जयपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी। सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर खासतौर से भीड़ अधिक रही। पुरुष यात्री भी अपने घर-गांव जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, मथुरा, हिंडौन और बयाना जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां यात्रियों के बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई हैं, हालांकि बस स्टैंड के पूर्ण विकसित नहीं होने से कुछ असुविधाएं बनी हुई हैं।
दुर्गापुरा और भवानी निकेतन, सीकर रोड पर भी यात्री संख्या अधिक दर्ज हुई। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अतिरिक्त बसें भी संचालित कर रहा हे। चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर सिंधी कैम्प मुख्य प्रबंधक राकेश राय स्वयं स्थिति की नियमित निगरानी कर रहे है, ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रहे। इसी प्रकार जयपुर रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब डेढ़ दर्जन अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है।

Comment List