नेशनल काउंसलर समिट : शिक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों ने रखे विचार, काउंसलिंग की बढ़ती आवश्यकता पर दिया बल
सभी प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई
आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) द्वारा नेशनल काउंसलर समिट 2025 का आयोजन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में किया गया।
जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) द्वारा नेशनल काउंसलर समिट 2025 का आयोजन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मोनिषा सामरिया, अतिरिक्त आयुक्त, आयकर (टीडीएस), जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मेघेन्द्र शर्मा, सचिव, विज्ञान भारती, राजस्थान और यूनिवर्सिटी एडवाइजर केएस शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया।
मोनिषा सामरिया ने बदलते सामाजिक परिदृश्य में काउंसलिंग की बढ़ती आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, कैरियर मार्गदर्शन और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रशिक्षित काउंसलर्स की भूमिका अहम है। मेघेन्द्र ने शिक्षा जगत में विज्ञान और तकनीक के साथ-साथ भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण को भी समान महत्व देने की बात कही।
विभिन्न सत्रों में देश से आए विशेषज्ञों ने काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विविध विषयों पर अपने विचार साझा किए। इनमें प्रोफेशनल चैलेंजेज इन काउंसलिंग सर्विसेज़ विषय पर डॉ. पंकज मित्तल, द फ्यूचर ऑफ काउंसलिंग विषय पर परवीन शेख, मेंटल हेल्थ इज़ नॉट अ डिपार्टमेंट इट्स अ कल्चर विषय पर कृति वर्मा, करंट ट्रेंड्स ऐंड रोल ऑफ वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी इन मेंटल हेल्थ लैंडस्केप विषय पर सुरभि शारदा तथा योर न्यू को-थेरेपिस्ट इज़ एन अल्गोरिद्म अ प्रैक्टिकल गाइड टू एआई फॉर काउंसलर्स विषय पर विजय शर्मा ने अपने विचार रखे। इसके अलावा टेक्निकल सेशन में डॉ. क्रांति श्रीवास्तव ने डिजी कनेक्ट ट्रांसफॉर्मिंग असेसमेंट डिजिटली फ्रॉम ट्रेडिशनल टेस्टिंग टू अ न्यू एज अप्रोच विषय पर प्रस्तुति दी, जिसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए काउंसलिंग मूल्यांकन में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर देश से आए काउंसलर्स, शिक्षाविद, मनोवैज्ञानिक और शोधार्थियों ने विभिन्न सत्रों में भाग लिया, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य, कैरियर काउंसलिंग, जीवन कौशल, और शिक्षा में नवाचार जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

Comment List