फेक फेसबुक आईडी से महिलाओं को करता था परेशान, अश्लील पोस्ट करने वाला साइबर बदमाश गिरफ्तार
टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की गई
कालवाड़ थाना इलाके में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं को अश्लील कमेंट्स और धमकी देने वाला साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है
जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं को अश्लील कमेंट्स और धमकी देने वाला साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि एक युवक 'भानु प्रताप सिंह शेखावत' नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो एडिट कर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रवि रामपुरिया नामक युवक आरोपी की हथियारों के साथ फोटो वायरल कर महिला को धमकियां दिलवा रहा है। दोनों ने पिछले कुछ दिनों से पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की गई।
आरोपी की पहचान प्रहलाद सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह निवासी सालासर चूरू के रूप में हुई। उसे बीएनएस की धाराओं 79, 351(3), 75(3), 78(2) के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान करता था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारागृह भिजवा दिया है।

Comment List