नगर निगम में कार्यरत उप-रजिस्ट्रार गिरफ्तार, सांठ-गांठ कर बनवाया था फर्जी पट्टा
उप पंजीयन कार्यालय आमेर में पंजीबद्ध करवा लिया
इस मामले में आरोपित कानाराम सैनी को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि फर्जी पट्टा जारी करने के लिए नगर निगम कर्मचारी खेमराज शर्मा ने कानाराम सैनी से 2 लाख रुपए लिए और फर्जी पट्टा जारी कर दिया।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा बनाने वाले नगर निगम जयपुर हेरिटेज में कार्यरत उप रजिस्ट्रार खेमराज शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित कानाराम सैनी ने उप रजिस्ट्रार खेमराज शर्मा से सांठ-गांठ कर फर्जी पट्टा बनवाया था। रफ्तार आरोपित खेमराज शर्मा बजरंग विहार कॉलोनी जामडोली का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादिया भंवरी देवी निवासी बंधु नगर सीकर रोड मुरलीपुरा ने आरोपिया मगी देवी व अन्य के विरुद्ध के रिपोर्ट दी कि विवादित प्लॉट संख्या-10ए जय चामुंडा कॉलोनी मुरलीपुरा जयपुर का आरोपियों ने नगर निगम जयपुर से फर्जी पट्टा जारी कर कार्यालय उप पंजीयन कार्यालय आमेर में पंजीबद्ध करवा लिया।
इस मामले में आरोपित कानाराम सैनी को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि फर्जी पट्टा जारी करने के लिए नगर निगम कर्मचारी खेमराज शर्मा ने कानाराम सैनी से 2 लाख रुपए लिए और फर्जी पट्टा जारी कर दिया। जांच में सामने आने के बाद अब खेमराज को गिरफ्तार कर लिया है।

Comment List