फर्जी पुलिस कर्मी बन लूटने वाला गिरफ्तार : पूरा गिरोह दो साल में कर चुका दर्जनों वारदात
अन्य आरोपितों को पुलिस तलाशने का प्रयास
आरोपित ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ डिग्गी रोड पर टीलावाला गांव के पास मोटरसाइकिल सवार लोगों को गिरफ्तारी का भय दिखा कर उनसे वाहन, मोबाइल, और नगदी छीन लेते और मारपीट कर वहां से फरार हो जाते हैं।
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में डिग्गी रोड पर फर्जी पुलिस बन लूटने वाले गिरोह के एक लुटेरे को पुलिस ने मंगलवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे अन्य आरोपितों को पुलिस तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजऋषि राज ने बताया कि परिवादी गुरुप्रसाद कुमावत की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ डिग्गी रोड पर टीलावाला गांव के पास मोटरसाइकिल सवार लोगों को गिरफ्तारी का भय दिखा कर उनसे वाहन, मोबाइल, और नगदी छीन लेते और मारपीट कर वहां से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने रूट मैप तैयार कर अरोपित को गिरफ्तार किया है।

Comment List