एसएमएस अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप

किस स्तर पर गलती हुई, इसकी जांच करना बाकी 

एसएमएस अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत हो गई है।

जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने प्रसूता को गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से महिला की मौत हुई है। वहीं, जानकारी के अनुसार महिला का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था, लेकिन ए पॉजिटिव ब्लड दे दिया। वहीं, अस्पताल प्रशासन का मामले में कहना है कि मरीज की स्थिति काफी क्रिटिकल थी। वह वेंटिलेटर पर थी। गलत खून चढ़ा है या नहीं, अगर चढ़ा है तो किस स्तर पर गलती हुई, इसकी जांच करना बाकी है।

यह है मामला:

दरअसल, टोंक के निवाई की रहने वाली 23 साल की महिला को 12 मई को एसएमएस की इमरजेंसी से भर्ती करवाया गया था, तब महिला के टीबी और प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्या थी। डॉक्टरों के मुताबिक यूनिट-7 में भर्ती महिला को शुरू से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा था। उसे टीबी की बीमारी थी। ज्यादा हालत बिगड़ने पर महिला को बायपेप (सांस लेने का सिस्टम) पर रखा गया। बायपेप पर भी स्थिति में सुधार नहीं आया, तो महिला को 15 मई को वेंटिलेटर पर लिया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, महिला 5 माह की गर्भवती थी। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्ट रेट नहीं आ रही थी। इसको देखते हुए गायनी डिपार्टमेंट की डॉक्टरों को बुलाकर 19 मई को वेंटिलेटर पर रहते हुए ही महिला की डिलीवरी करवाई गई। डिलीवरी के तुरंत बाद ही महिला का हीमोग्लोबिन नीचे आ गया। उसे ब्लड चढ़ाने की जरूरत बताई। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज के परिजन को ब्लड के लिए जो पर्ची दी थी, उसमें एचआईडी नंबर, मरीज का नाम लिखा था, लेकिन ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं लिखी थी। ब्लड बैंक से सैंपल की जांच किए बिना और ग्रुप को जाने बिना ए पॉजिटिव ब्लड दे दिया, जैसे ही महिला को ब्लड चढ़ाया, एक से दो मिनट बाद ही महिला का शरीर कांपने लगा। डॉक्टरों ने ब्लड की सप्लाई रोक दी। वापस ब्लड सैंपल लेकर भेजा। अब जब जांच रिपोर्ट आई तो, उसमें महिला का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव बताया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि महिला की प्रेग्नेंसी के पहले से ही स्थिति बहुत खराब थी।

Read More अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सतर्क

 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 31 - सफाई व्यवस्था चरमराई, नियमित कचरा गाड़ी नहीं आने से निवासी परेशान

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई