फैशन की बानगी से पहले : जयपुर कॉट्योर शो की पार्टी में दिखे फैशन के रंग
आयोजन 11 से 13 जुलाई तक
शो फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि इसका आयोजन 11 से 13 जुलाई तक अलंकारा रिसॉर्ट में किया जाएगा।
जयपुर। मॉडल्स ने रैंप से पहले रैंप की बानगी पेश की तो हर कोई आने वाले उत्सवी रंग में रंगा नजर आया। फैशन की झलक भी देखने को मिली और लॉन्चिंग पार्टी में फैशन वर्ल्ड के दिग्गजों ने एंजॉय भी किया। नजारा था 11, 12 और 13 जुलाई को जयपुर के शहर के रिसोर्ट एंड होटल्स में होने वाले जयपुर कॉट्योर शो की लॉन्चिंग पार्टी का। शो फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि इसका आयोजन 11 से 13 जुलाई तक अलंकारा रिसॉर्ट में किया जाएगा।
तीन दिनों तक सेलिब्रिटी डिजाइनर्स मॉडर्न कलेक्शन को शोकेस करेंगे। करीब 60 मेल और फीमेल मॉडल्स रैंप पर आउटफिट्स लेकर आएंगे।
ऐसे में बुधवार को हुई कर्टन रेजर पार्टी में शहर की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा रहा। मॉडल्स आकांक्षा भल्ला, अलफिरदोस, मिताली, तनु और शीना के साथ एलीट मिस राजस्थान से निशा चौहान, सौम्या आनंद और एंजेल सेन ने पार्टी में रंग जमाया। गौरव ने बताया कि जयपुर कॉट्योर शो राजस्थान की संस्कृति और आधुनिक फैशन को एक मंच पर लाने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य राजस्थान की फैशन इंडस्ट्री को नई पहचान देना है।
Comment List