दामाद के वार से ससुर की हत्या
ससुर के गले पर दामाद ने घुसा मारा था
शास्त्री नगर इलाके में एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी। झगड़े में बीच-बचाव करने आए ससुर के गले पर दामाद ने घुसा मारा था। पुलिस ने मारपीट कर हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है।
जयपुर। शास्त्री नगर इलाके में एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी। झगड़े में बीच-बचाव करने आए ससुर के गले पर दामाद ने घुसा मारा था। पुलिस ने मारपीट कर हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि कलाकार कॉलोनी पानीपेच के हरजीनाथ की हत्या हुई है। हरजीनाथ अधिकतर समय अपने घर पर ही रहते थे। पड़ोस में दामाद मिठ्ठू नाथ रहता है, जो ऑटो चलाता है।
रात करीब 11:40 बजे मिठ्ठू नाथ और उसकी पत्नी रतना के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े होने पर रतना का भाई भरतनाथ बीच-बचाव करने गया। मिठ्ठू नाथ ने भरत के साथ मारपीट की। हंगामा सुनकर हरजीनाथ घर से बाहर चले गए। झगड़े को रोकने पर दामाद मिठ्ठू नाथ ने उनके साथ भी मारपीट की। हरजीनाथ के घुसे की मार दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। परिवार वालों ने उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर पहुंचाया, जहां हरजीनाथ की मौत हो गई। हरजीनाथ की बेटी सपेरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट और हत्या की धारा में मामला दर्ज किया है।
Comment List