ज्वैलर के घर लूट के आरोपी नेपाल में काट रहे थे फरारी, तीन गिरफ्तार
तीनों आरोपियों पर घोषित था 25 हजार रुपए का इनाम
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाशों ने तीन अप्रैल को अम्बाबाड़ी निवासी ज्वैलर के घर में चाकू की नोक पर महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमत के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अम्बाबाड़ी में रहने वाले ज्वैलर के घर महिला पर चाकू से हमला कर लाखों रुपए लूटकर फरार हुए 25 हजार रुपए के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी ज्वैलर के घर घरेलू नौकर का काम करते थे। आरोपी वारदात के बाद पिछले कई दिनों से लगातार नेपाल में फरारी काट रहे थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी इंद्रजीत कुमार गुप्ता, अशोक मंडल और राधेश्याम मंडल लौकहा मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने लूट गिरोह के सरगना को आगरा से दबोचा। इसके पास से दो महंगी घड़ियां और 601 ग्राम डायमंड जड़ित सोने के आभूषण बरामद किए गए। आरोपी से पूछताछ के बाद अशोक और राधेश्याम को बिहार से दबोच लिया।
यह था मामला: डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाशों ने तीन अप्रैल को अम्बाबाड़ी निवासी ज्वैलर के घर में चाकू की नोक पर महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमत के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के दौरान महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और लूट का सामान लेकर फरार हो गए।
भाग गए थे नेपाल
लूट की वारदात के बाद कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने तुरंत आधा दर्जन टीमों का गठन किया। मौके पर पहुंची तकनीकी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लुटेरे अशोक, इन्द्रजीत और राधेश्याम की पहचान कर ली। इसके बाद टीम ने इन्हें पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर किया तो पता चला कि आरोपी नेपाल भाग गए हैं। इसके बाद अशोक व इंद्रजीत पर 10-10 हजार और राधेश्याम पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
पुलिस टीमों ने आरोपियों के बिहार स्थित गांव में कई लोगों से जानकारी जुटाई और निगरानी शुरू की। इस दौरान एक अन्य टीम ने कुछ संदिग्धों के नंबर की तहकीकात की और ऑनलाइन ई-वॉलेट अकाउंट की ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाली। फरारी के दौरान आरोपी बार-बार मोबाइल नंबर बदले रहे थे। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक आरोपी कानपुर में है। टीम वहां पहुंची तो वह फरार हो चुका था। इसके बाद बदमाश लखनऊ होते हुए बिहार और फिर नेपाल भाग गए।

Comment List