पांच आरपीएस बने आईपीएस : प्रदेश में पहली बार दंपति को एक साथ मिला प्रमोशन
पुष्पेन्द्र सिंह और कमल शेखावत के नाम दर्ज
अब पांच और प्रमोटी आईपीएस बनने के बाद कुल आईपीएस की संख्या 214 और प्रमोटी आईपीएस की संख्या 63 हो गई है।
जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा के पांच आरपीएस अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने प्रमोट कर आईपीएस अधिकारी बना दिया है। इनमें पीयूष दीक्षित, विश्नाराम, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, कमल शेखावत और अवनीश कुमार शर्मा शामिल हैं। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पति और पत्नी दोनों एक साथ आरपीएस से आईपीएस बने हैं। यह रिकॉर्ड पुष्पेन्द्र सिंह और कमल शेखावत के नाम दर्ज हुआ है। दोनों वर्ष 1998 बैच के आरपीएस हैं। पदोन्नत हुए सभी अफसरों को आईपीएस की वर्ष 2024 की वैकेंट पोस्ट पर पदोन्नति मिली है। बीते दिनों यूपीएससी चयन समिति की बैठक में बीस आरपीएस अधिकारियों की सूची भेजी गई थी। जिनके इंटरव्यू हुए थे। अब यूपीएससी की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने इसके आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में वर्तमान में 209 आईपीएस अधिकारी कार्यरत हैं। इनमें से 152 सीधे यूपीएससी से चयनित हैं। वहीं 57 प्रमोटी आईपीएस हैं। अब पांच और प्रमोटी आईपीएस बनने के बाद कुल आईपीएस की संख्या 214 और प्रमोटी आईपीएस की संख्या 63 हो गई है।
दो आईपीएस के तबादले तीन आरएएस एपीओ
कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर आदर्श सिधू को पाली में एसपी लगाया गया है। केवलराम राव को दिल्ली में 12वीं आरएएसी बटालियन का कमाण्डेन्ट लगाया गया है। तीन आरएएस अधिकारी एडीएम बालोतरा गुंजन सोनी, झुंझुनूं के जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह और परबतसर में एसडीएम रामकुमार टाड़ा को एपीओ किया है। इस दौरान अपनी उपस्थिति शासन सचिवालय स्थित कार्मिक विभाग क-चार में देनी होगी।

Comment List