बिजली बिलों में फिक्स चार्ज इस महीने से लागू सितम्बर-अक्टूबर के बिल बढ़कर आएंगे
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की अनुमति के बाद जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम ने इस साल के लिए नई टैरिफ दरों को लागू किया है।
जयपुर। बिजली कपंनियों ने प्रदेश के घरेलू और अघरेलू श्रेणी बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज इस महीने से लागू कर दिया है। उपभोक्ताओं को सितम्बर और अक्टूबर महीने के बिलों में यह राशि चुकानी पड़ेगी। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं में अलग अलग श्रेणी में फिक्स चार्ज राशि में 20 से 75 रुपए तक बिल ज्यादा आएगा।
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की अनुमति के बाद जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम ने इस साल के लिए नई टैरिफ दरों को लागू किया है। अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं पर आयोग ने फिक्स चार्ज में दस से 15 प्रतिशत तक बढोतरी की है। एक अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं में 50 यूनिट तक खपत वाले बीपीएल उपभोक्ता से 100 से बढ़ाकर 150 रुपए, 50 यूनिट तक खपत वाले सामान्य उपभोक्ता से 125 से 150 रुपए, 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 से बढकार 250 रुपए, 300 यूनिट तक खपत पर 275 से 300 रुपए, 500 यूनिट तक खपत पर 345 से बढ़ाकर 400 रुपए और 500 यूनिट से अधिक खपत पर 400 से बढाकर 450 रुपए फिक्स चार्ज लगाया गया है।
हालांकि मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना में शामिल सौ यूनिट फ्री वाले उपभोक्ताओं का बढ़ा हुआ भार राज्य सरकार वहन करेगी। उद्योगों के कनेक्शन में दस से 35 रुपए प्रति एचपी राशि का अंतर बढ़ेगा। रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन पर भी 15 रुपए प्रति एचपी राशि बढ़ेगी।
यू समझें बढ़ी दरों का भार
11 केवी लाइन पर घरेलू कनेक्शन पर प्रति केवीए 250 रुपए से बढ़ाकर 275 रुपए प्रति केवीए (200 यूनिट खपत तक), अघरेलू(व्यावसायिक) कनेक्शन पर पांच किलोवाट तक 300 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 330 रुपए (200 यूनिट खपत तक) और 200 से 500 यूनिट खपत पर 380 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 420 रुपए, अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर पांच किलोवाट तक 460 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 500 रुपए (500 यूनिट से अधिक खपत), पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 135 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति किलोवाट(500 यूनिट तक खपत तक) और 500 यूनिट से अधिक खपत पर 150 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 165 रुपए प्रति किलोवाट खर्च बढ़ेगा।

Comment List