नवरात्रि पर जयपुर एयरपोर्ट से उड़ानें दोगुनी रफ्तार पर : रोजाना 59 उड़ानें होंगी संचालित, पहले दिन से ही एयरपोर्ट पर रौनक
एक साथ सात नई फ्लाइट्स की शुरुआत
जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए खुशखबरी है। त्यौहारों के मौसम में एयर कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा हुआ है
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए खुशखबरी है। त्यौहारों के मौसम में एयर कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा हुआ है। सोमवार से एक साथ सात नई फ्लाइट्स की शुरुआत के बाद अब एयरपोर्ट से रोजाना 59 उड़ानें संचालित होंगी। कल तक यहां से 52 फ्लाइट्स चल रही थीं।
नवरात्रि के पहले दिन से ही एयरपोर्ट पर रौनक बढ़ गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर, बेंगलुरु, उदयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की है। इंडिगो की इंदौर के लिए जयपुर से सुबह 5:10 बजे, बेंगलुरु के लिए इंडिगो की जयपुर से सुबह 5:25 बजे, उदयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट जयपुर से शाम 5:30 बजे, देहरादून के लिए इंडिगो की फ्लाइट जयपुर से शाम 6:30 बजे, चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की फ्लाइट जयपुर से शाम 7:50 बजे, जयपुर से रात 8:10 बजे कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। त्यौहारों के इस सीजन में बढ़ी हुई हवाई सेवाएं जयपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को और अधिक सुविधा व विकल्प देंगी। इससे जयपुर की एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी और व्यापार व पर्यटन दोनों को गति मिलेगी।

Comment List