पहली बार 1931 में जाति जनगणना : जाट सबसे अधिक, फिर ब्राह्मण, जाटव, भील और राजपूत

अलवर रियासत में कोली जाति का था बोलबाला

पहली बार 1931 में जाति जनगणना : जाट सबसे अधिक, फिर ब्राह्मण, जाटव, भील और राजपूत

इस जाति को अलवर रियासत में तो उच्च और प्रभावशाली जाति माना गया, लेकिन मेवाड़ और अन्य इलाकों में इस जाति को दलित के रूप में दर्ज किया गया। 

जयपुर। पहली जनगणना में राजपूताना की जनसंख्या एक करोड़ 17 लाख 86 हजार चार थी। पहली जनगणना 94 साल पहले यानी 1931 में अंग्रेजों ने कराई थी। उस समय राजपूताना में अलग-अलग रियासतें थी, जिनका आजादी के बाद अलग-अलग चरणों में विलय हुआ। उन्हें ही मिलाकर राजस्थान बना। वैसे तो पहली जनगणना के अधिकृत आंकड़े नहीं हैं, लेकिन सांख्यिकी विभाग में इसका उल्लेख है, जो शोधकर्ताओं ने काम में लिए हैं। 

उस समय राजपूताना में पांच बड़ी जातियां राजपूत, भील, मीणा, जाट और गुर्जर थीं। लेकिन उस समय जनगणना में जब अधीक्षक से उसके इलाकों की दलित जातियों की सूची मांगी गई, तो कोली जाति के बारे में एक रोचक जानकारी मिली। इस जाति को अलवर रियासत में तो उच्च और प्रभावशाली जाति माना गया, लेकिन मेवाड़ और अन्य इलाकों में इस जाति को दलित के रूप में दर्ज किया गया। 


नौ जातियों की संख्या तीन लाख से ज्यादा
पहली जनगणना के समय राजपूताना में नौ ऐसी जातियां थीं, जिनकी जनसंख्या तीन लाख से ज्यादा थी। इन जातियों में जाट, ब्राह्मण, जाटव, भील, राजपूत, मीणा, गुर्जर, माली और कुम्हार शामिल थीं। एक लाख से तीन लाख की जनसंख्या वाली जातियों की संख्या 13 थी। इसी प्रकार 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाली जातियों की संख्या 20 थी। उस समय सभी छोटी-बड़ी जातियों की कुल संख्या 393 थी। पहली जनगणना से पहले जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मानसिंह ने जयपुर राज्य के अधिकार अंग्रेजों को सौंप दिए थे। अंग्रेजों ने ही जयपुर राज्य की जनगणना कराई थी।

ये थीं राजपूताना की रियासतें
पहली जनगणना की रिपोर्ट इतिहासकार बी.एल. कौल ने अपनी पुस्तक सेंसस आॅफ इंडिया-1931: राजपूताना एजेंसी-रिपोर्ट एंड टेबल्स में प्रकाशित की थी। उसके अनुसार उस समय राजपूताना में 21 रियासतें थी। उनके नाम अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, किशनगढ़, कोटा, कुशलगढ़, लावा, मारवाड़, मेवाड़, प्रतापगढ़, शाहपुरा, सिरोही-आबू और टोंक थे।

Read More हमारी विदेश नीति की बुनियाद है स्वतंत्र विकल्प और रणनीतिक स्वतंत्रता: विदेश मंत्री एस जयशंकर

इन जातियों की संख्या तीन लाख से ज्यादा
उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार 1931 में हुई जनगणना के अनुसार राजपूताना में जाट जाति की जनसंख्या 10 लाख 42 हजार 153, ब्राह्मणों की आठ लाख 54 हजार 634, जाटवों की सात लाख 67 हजार 203, भीलों की छह लाख 55 हजार 647, राजपूतों की पांच लाख 33 हजार 830, मीणा जाति की छह लाख सात हजार 869, गुर्जरों की पांच लाख 26 हजार 791, मालियों की तीन लाख 69 हजार 171 और कुम्हारों की तीन लाख 57 हजार 751 थी।  इनके अलावा बलाई दो लाख 18 हजार 927, शेख दो लाख 10 हजार 499, खाती दो लाख नौ हजार 937, ओसवाल एक लाख 97 हजार 460, अग्रवाल एक लाख 83 हजार 754, अहीर एक लाख 82 हजार 165, दरोगा एक लाख 77 हजार 104, मेव एक लाख 67 हजार 530, नाई एक लाख 66 हजार 90, भांभी एक लाख 62 हजार 865, रेबारी एक लाख 53 हजार 820, रैगर एक लाख 30 हजार 104 और पठान एक लाख 19 हजार 803 थे।  

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण रेलवे कर रहा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा शेड्यूल

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा