पीएम किसान के फर्जी एप से हो रही ठगी : साइबर क्राइम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मोबाइल का कंट्रोल ठगों के पास चला जाता है
अपराधी मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सभी प्रकार की निजी और बैंकिंग जानकारी हासिल करके बैंक खातों से अवैध ट्रांजेक्शन करते हैं।
जयपुर। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर चल रही ठगी से सतर्क रहने के लिए आमजन से अपील करते हुए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। ठग फर्जी एप की एपीके फाइल के जरिए मोबाइल को हैक कर ठगी को अंजाम देते हैं। एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार ने बताया कि एडवाइजरी में पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और पीएम किसान योजना की फर्जी एपीके फाइल व्हाटस एप ग्रुपों में शेयर की जा रही है। जिसमें योजना में घर बैठे रजिस्ट्रेशन कराने और तुरंत लाभ पाने की बात कही जाती है। फर्जी एपीके फाइल से बैकडोर मैलवेयर मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है जिससे मोबाइल का कंट्रोल ठगों के पास चला जाता है।
अपराधी मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सभी प्रकार की निजी और बैंकिंग जानकारी हासिल करके बैंक खातों से अवैध ट्रांजेक्शन करते हैं। साइबर क्राइम शाखा ने अपील करते हुए कहा कि पीएम किसान योजना में रजिशट्रेशन के लिए कृषि कार्यालय, केंद्र सरकार के पोर्टल, सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के जरिए ही करें। यदि मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है तो गूगल प्ले स्टोर से ही आधिकारिक ऐप डाउनलोड करें। ठगी होने पर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर क्राइम की वैब साइट या पुलिस थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

Comment List