सरकारी स्कूलों के 60 विद्यार्थियों को कराई नि:शुल्क जंगल सफारी
अब हर बुधवार कराई जाएगी सफारी
गांवों के राजकीय विद्यालयों के मेधावी 60 छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को निशुल्क जंगल सफारी करवाई गई।
जयपुर। विश्व वानिकी दिवस के मौके पर झालाना-आमागढ़ कंजर्वेशन रिजर्व से लगते हुए गांवों के राजकीय विद्यालयों के मेधावी 60 छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को निशुल्क जंगल सफारी करवाई गई। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। सफारी के दौरान छात्र-छात्राओं को जंगल, वन एवं वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्हें लेपर्ड की भी साइटिंग हुई। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) विजय पाल सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक बुधवार को दो सफारी वाहनों से निशुल्क जंगल सफारी करवाई जाएगी। प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
22 Mar 2025 18:49:56
क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल...
Comment List