गंगनहर की वितरिकाएं होंगी अतिक्रमण मुक्त, 4 से 22 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान
कार्य में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष की भी सहभागिता रहेगी
गंगनहर प्रणाली में हो रहे अतिक्रमण को लेकर आमजन और काश्तकारों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है
जयपुर। गंगनहर प्रणाली में हो रहे अतिक्रमण को लेकर आमजन और काश्तकारों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि 4 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत उनके खण्ड क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी वितरिकाओं को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। चावला ने अधीनस्थ अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी वितरिका पर पक्का निर्माण उपयोग में आ रहा है, तो उसे चिन्हित कर नहरवार सूची तैयार की जाए। वहीं, कच्चे अतिक्रमण को मौके पर हटाने में यदि किसी प्रकार का विरोध होता है, तो संबंधित उपखण्ड अधिकारी की मदद से पुलिस जाब्ते की सहायता ली जाए।
इस कार्य में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष की भी सहभागिता रहेगी। विभाग ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे स्वयं समय रहते अतिक्रमण हटा लें, क्योंकि उन्हें अलग से नोटिस नहीं दिया जाएगा। हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए नुकसान के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

Comment List