गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर करते थे फॉलो-लाइक व सहयोग, बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी  

पच्चीस लोगों को शांतिभंग में पकड़ा

गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर करते थे फॉलो-लाइक व सहयोग, बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी  

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर को सोशल मीडिया फॉलो-लाइक और सहयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर 25 लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है।

जयपुर। व्यापारियों को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी देने और जी-क्लब पर की गई फायरिंग के बाद जयपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर को सोशल मीडिया फॉलो-लाइक और सहयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर 25 लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर तस्दीक कर रही है कि ये लोग सोशल मीडिया के अलावा कहीं वारदातों में शामिल तो नहीं हैं। किसी युवक की भूमिका संदिग्ध मिली तो उस पर कार्रवाई होगी। इधर, पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराया है। वेस्ट जिले में हरमाड़ा पुलिस ने ईश्वरसिंहपुरा निवासी पीयूष शर्मा को पकड़ा है, जो आरयू में डिप्लोमा कर रहा है। 

करणी विहार पुलिस ने जनकपुरी निवासी रवि शर्मा को पकड़ा है, जो पिता के साथ किराणा की दुकान पर काम करता है। इसने अपनी पहचान छिपाने के लिए पिता झूथाराम की जगह मोहम्मद आबिद खान बता रखा था। बिन्दायका पुलिस ने सिंवार मोड़ निवासी नरेन्द्र चौधरी को पकड़ा है, जो कम्प्यूटर कोडिंग सिखाने जाता है। बगरू पुलिस ने हसनपुरा निवासी गणेश चौधरी को पकड़ा हैं, जो मानसरोवर स्थित एक यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहा है।

इन पर भी की कार्रवाई
ईस्ट जिले में लालकोठी पुलिस ने आदर्श नगर निवासी ग्राफिक्स का काम करने वाले मोहम्मद फैजान कुरैशी को पकड़ा है। गांधी नगर पुलिस ने कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले मालवीय नगर निवासी राहुल सैन को पकड़ा है। तुंगा पुलिस ने बस्सी निवासी राकेश कुमार मीना, लालपुरा निवासी रमेश चंद बैरवा, झर निवासी राहुल मीणा, रामसिंहपुरा निवासी लक्ष्मण बालोट, तुंगा निवासी प्रेम सिंह व मोनू लाटा, माधोगढ़ निवासी विनोद, कोटखावदा निवासी गौरव बैरवा, कानोता पुलिस ने जामडोली निवासी अली बॉक्सर, केशव नगर निवासी विकास शर्मा, जामडोली निवासी अवधेश कुमार मीणा, बस्सी निवासी देवेन्द्र सिंह, सांगानेर पुलिस ने मालवीय नगर निवासी कमल चंदानी, रामनगरिया निवासी महेश गुर्जर, मालवीय नगर निवासी जीतेश कालरा, जितेन्द्र योगी, जवाहर सर्किल पुलिस ने नंदपुरी निवासी विशाल भाटिया, मालवीय नगर पुलिस ने झुंझुनूं निवासी अजय सिंह व मोजी कॉलोनी निवासी अजय सिंह थापा को पकड़ा है। वहीं शुक्रवार को जी-क्लब पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार हुए छह लोगों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सभी को जेल भेज दिया।

Tags: gangster

Post Comment

Comment List

Latest News

जल संसाधन विभाग में एसीआर भरने की प्रक्रिया तय, उच्च अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग में एसीआर भरने की प्रक्रिया तय, उच्च अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
जल संसाधन विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (एसीआर) भरने की प्रक्रिया का नया चैनल निर्धारित...
मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ : ना मांस खाता, ना मछली, केवल प्रसाद ही ग्रहण करता, श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचाता नुकसान
ऑटो चालक ने गर्भवती पत्नी, चाची को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या
बढ़ते वाहन, घटती रफ्तार ट्रैफिक का संकट
रविवार और अन्य सवैतनिक अवकाश को भी सेवा अवधि में किया जाए शामिल : हाईकोर्ट
34 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिपः राजस्थान बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक 
47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता : राजस्थान ने जीता कांस्य पदक