प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी : बाढ़ के बने हालात, सेना को बुलाया
हालात खराब हो रहे
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है।
जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, इसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां तक कि सेना को भी बुलाना पड़ा है। हालात खराब हो रहे हैं। धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है। कई इलाके डूब गए हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी को बुलाया गया है। वहीं, सीकर जिले में भी मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां के फतेहपुर शहर में रोडवेज बस जल-जमाव में डूब गई।
यात्रियों का रेस्क्यू जेसीबी की मदद से किया गया। वहीं जयपुर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर कभी हल्की, तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। इधर मौसम विभाग ने जयपुर सहित 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम जो कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम बन गया था, उसका असर 2 अगस्त से खत्म होने लगेगा। राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। एक अगस्त से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इधर टोंक के बीसलपुर बांध से अब भी 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि अब बांध के केवल 3 गेट खुले हैं।

Comment List