ऑपरेशन लाडली : नाबालिग की शादी हुई तो पंडित, टेंट वाले, बैण्ड, घोड़े वाले और हलवाई के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी पांच दिवसीय विशेष अभियान

ऑपरेशन लाडली : नाबालिग की शादी हुई तो पंडित, टेंट वाले, बैण्ड, घोड़े वाले और हलवाई के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

प्रदेश में आने वाले सावों पर यदि किसी नाबालिग बच्ची की शादी हुई तो इसके लिए पंडित, टेंट वाले, बैण्ड, घोड़े वाले और हलवाई को भी जिम्मेदार माना जाएगा।

जयपुर। प्रदेश में आने वाले सावों पर यदि किसी नाबालिग बच्ची की शादी हुई तो इसके लिए पंडित, टेंट वाले, बैण्ड, घोड़े वाले और हलवाई को भी जिम्मेदार माना जाएगा। यदि इन्होंने बाल विवाह नाबालिग की शादी की सूचना नहीं दी तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बाल विवाह की सूचना देने वाले को प्रोत्साहन के साथ मजबूत सुरक्षा तंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान पुलिस प्रदेश में बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान ऑपरेशन लाडली चलाने जा रही है। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और कानूनी कार्रवाई करना है। यह अभियान 26 अप्रैल से शुरू होगा और 5 दिनों तक चलेगा। डीजी सिविल राइट्स एवं एएचटीयू मालिनी अग्रवाल ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के अनुसार बाल विवाह एक अपराध है, इस कुप्रथा का आयोजन विशेष कर अक्षय तृतीया (आखातीज) व पीपल पूर्णिमा जैसे पर्वों के साथ-साथ अन्य सावों पर भी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है।

अभियान का उद्देश्य और अवधि :

इसी वजह से बाल विवाह की रोकथाम के लिए निरंतर निगरानी रखने एवं बाल विवाह नहीं होने की सुनिश्चितता की जानी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस कुप्रथा की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस 26 से 30 अप्रैल 2025 तक पांच दिवसीय विशेष अभियान ऑपरेशन लाडली चलाने जा रही है। जिसमें जागरूकता के साथ-साथ अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान क्या होगा :

Read More खाचरियावास ने राजस्थान में सरकारी खर्च पर उठाया सवाल, कहा- 1000 करोड़ घोटाला, जनता के लिए योजनाएं फ्लॉप हुई साबित

इसके लिए रेंज व जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न महिला संगठनों सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की सहायता लेकर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला, खंड, स्कूल, ग्राम स्तरीय एवं सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन कर प्रतिभागियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बना 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालकों को बाल विवाह कानून के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Read More विधायक घोघरा का कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास : बेरिकेटिंग पर चढ़कर नारेबाजी, ढोल बजाकर जमकर प्रदर्शन ; धरना 19वें दिन समाप्त 

जागरूकता अभियान :

Read More सड़क सुरक्षा अभियान : राज्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित, जनपथ पर होगा कार्यक्रम

राजस्थान पुलिस दुकानों, प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन, जागरूकता रैली, शासकीय एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नहीं करने की शपथ, डॉक्यूमेंट्री, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन के द्वारा भी प्रचार प्रसार करेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत