चौपाल का फैसला संसद माने तो किसान संघ का लक्ष्य पूरा होगा : सह संगठन मंत्री सिंह
भाकिसं के महानगर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि खेत में छह इंच तक ही खुदाई होनी चाहिए।
जयपुर। भारतीय किसान संघ के जयपुर महानगर का प्रशिक्षण शिविर रविवार को रामजानकी पैलस में आयोजित किया गया। शिविर में किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि मां अपने बालक को परोपकारी बनाना चाहती है, तो वैसा ही बालक बनता है। बालक को मां लोभी बनाना चाहती है तो वैसा ही बनता है। किसान खुशहाल होगा तो गांव खुशहाल होगा और देश खुशहाल होगा । गांव की चौपाल पर जो निर्णय हम कर लें और देश की संसद उसे मानें तब ही किसान संघ का लक्ष्य पूरा होगा।
किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि खेत में छह इंच तक ही खुदाई होनी चाहिए। यदि इससे ज़्यादा खोदेंगे तो हमारे कृषि मित्र खेंचुए मर जाएंगे। प्रांत महामंत्री डॉ. सांवरमल सोलेट ने बताया कि किसान संघ का हर कार्यकर्ता नेता है। यह संगठन कार्यकर्ता को अपनी बात रखना सिखाता है। जिस सदस्य को अपनी बात रखनी आ गई, उसके साथ कभी भी शोषण नहीं होगा।

Comment List