श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: ठाकुर जी के दर्शन कोे आएं तो कट-फटी जीन्स, नाइट सूट आदि पहनकर नहीं आएं
मर्यादित वस्त्र पहन ही आए
राधा गोपीनाथ मंदिर पुरानी बस्ती के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आते वक्त हम सभी शालीन पोशाक का ही उपयोग करते हैं।
जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से शालीन वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध किया जा रहा है। जयपुर के आराध्यदेव गोविंद देवजी मंदिर, राधा गोपीनाथ जी सहित ठाकुरजी के सभी मंदिरों में आने श्रद्धालुओं से मंदिर प्रशासन ने बैनर लगाकर ये आग्रह किया है कि वे दर्शन के वक्त सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन ही आए।
छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जीन्स आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। राधा गोपीनाथ मंदिर पुरानी बस्ती के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आते वक्त हम सभी शालीन पोशाक का ही उपयोग करते हैं। आज सृष्टि के पालनहार भगवान कृष्ण का जन्मदिन है तो यह गरिमा की बात है। दर्शन करने से किसी को रोका नहीं जाएगा परन्तु फिर भी सबसे आग्रह कर रहे हैं कि शालीन वस्त्र पहनकर भगवान के दर्शन के लिए आए। श्रद्धालुओं की उपस्थिति से मंदिर की गरिमा में चार चांद लग जाएंगे।

Comment List