जयपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार : आसमान में छाए बादल, तापमान में गिरावट
तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और शाम तक आंधी और बारिश के आसार हैं।
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और शाम तक आंधी और बारिश के आसार हैं। मौसम के इस बदलाव से राज्य के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई।
इसके कारण कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर आज कई जिलों में दोपहर बाद देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का असर 12 अप्रैल तक रहेगा, जबकि 14 अप्रैल से एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा। इससे पहले कल राज्य के दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से लगते जिलों में आसमान में बादल छाए।
झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर, भरतपुर के एरिया में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगह धूलभरी आंधी चली। वहीं आज भी जयपुर सहित एक दर्जन जिलों में आसमान में बादल छा सकते हैं। वहीं, धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी भी हो सकती है। कुल 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
Comment List